गोपेश्वर,पखवाड़ेभर बाद पेयजल निगम ने देवलधार में क्षतिग्रस्त अमृतगंगा पेयजल योजना की मरम्मत करने के बाद नगर में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी है। हालांकि इस योजना से जो पानी की सप्लाई हो रही है उसमें गंदगी अभी भी आ रही है। जिससे लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। अमृतगंगा पेयजल योजना से नगर के अधिकतर हिस्सों में पेयजल सप्लाई होती है। एक पखवाड़े पूर्व गोपेश्वर व बैरागना के बीच देवलधार में भूस्खलन के चलते अमृतगंगा पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद नगर के अधिकतर क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा गया था। असल में यहां पर भूस्खलन से 100 मीटर पाइप क्षतिग्रस्त हुआ था। विभाग के पास पाइप न होने के कारण देहरादून से पाइप मंगाया गया। अब जाकर पेयजल निगम ने क्षतिग्रस्त योजना की मरम्मत का कार्य पूरा कर पेयजल सप्लाई सुचारू की है।