देहरादून, अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि आठ अक्टूबर के बाद नगर निगम के अंतर्गत आने वाले गली-मोहल्लों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इन दिनों इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के चलते अभियान पर विराम लगा है, जिसे समिट के बाद तेज कर दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि अब तक मुख्य मार्गों से करीब 70 फीसद अतिक्रमण हटाया जा चुका है। इसके साथ ही उन स्थानों पर नजर रखी जा रही है, जहां से अतिक्रमण हटाए गए हैं। जो भी व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि गली-मोहल्लों में अतिक्रमण हटाने के लिए अधिक व्यस्ततम क्षेत्रों जैसे-कर्जन रोड, बलबीर रोड, प्रीतम रोड, नेमी रोड आदि पर सबसे पहले कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शिकायतों के आधार पर तेलपुरा चैक से भुड्डी तक के मार्ग पर भी कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम, आवास विकास, सिंचाई, ऊर्जा निगम आदि की सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए कोर्ट से छह माह का समय मिलने के बाद इनका नंबर अगले चरण में आएगा।