रूद्रपुर, उर्जा संरक्षण भवन संहिता (ईसीबीसी) विषय पर (ईसीबीसी) सेल उरेडा विभाग के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में चल रहे दो दिवसीय सेमीनार का शनिवार को समापन हुआ। 

    वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा रमेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि 500 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के भवनो अथवा 50 किलोवॉट से अधिक स्वीकृत विद्युत लोड के लिये भारत सरकार के ईसीबीसी एक्ट को राज्य सरकार द्वारा भी स्वीकार किया गया। उन्होने बताया कि उर्जा संरक्षण एवं एक्ट की जानकारी के उद्देश्य से ही कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि उर्जा की बचत व्यक्तिगत अपने घर से ही शुरूआत करने का आह्वान किया। भारत सरकार की संस्था ब्यूरो ऑफ इनर्जी एफिसेन्सी दिल्ली एवं उरेडा मुख्यालय देहरादून के द्वारा कार्यषाला में प्रषिक्षण हेतु नामित संस्था मैसर्स ग्रीन ट्री इनर्जी बिल्डिंग के प्रशिक्षक अनुराग बाजपेयी के द्वारा उर्जा प्रदर्शन मानक,प्रौद्योगिकी में निर्माण के लिये उर्जा खपत को कम करने की विधिया,वास्तुकारोे को नक्षा बनाते समय साटवेयर सम्बन्धी विस्तार से जानकारी दी गयी। 

इस अवसर पर काशीपुर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त एलएम मिश्रा,तहसीलदार सितारगंज विपिन चन्द्र पंत,सिचाई विभाग के रीना सिंह व कमलेश,लोनिवि के कौशल,जिला पंचायत से एनसी बहुगुणा व एमएस बिश्ट,टाटा मोटर्स से शेखर निशंक,अशोक लिलैण्ड से नीरज भट्ट,सहित स्थानीय वास्तुकार मनोज पाण्डेय आदि उपस्थित थे।