पांच बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस और जेवरात बरामद, डकैती की कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम

   रुद्रपुर, तीन माह पूर्व शहर में हुई डकैती और हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्रतार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से तमंचे, कारतूस व सोने के जेवरात बरामद कर लिये। बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होंने रूद्रपुर के अलावा हल्द्वानी में हुए राधा भट्ट हत्याकांड के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लूट व डकैती की घटनाएं अंजाम दी थीं। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। 
   कोतवाली में एसएसपी डा- सदानंद दाते ने किया। 8 जुलाई को सिंह कालोनी निवासी नरेश चैहान के घर पर डकैतों ने धावा बोलकर हजारों की नकदी व जेवरात उड़ा लिये थे और नरेश को बंधक बना लिया था। इसके बाद 23जून को गंगापुर मार्ग स्थित मां सर्वेश्वरी इंकलेव में डकैतों ने दवा कम्पनी में प्रोडक्शन मैनेजर पद पर कार्यरत पंकज श्रीवास्तव के घर धावा बोला था जहां डकैतों ने उनकी पत्नी अर्पणा की हत्या कर दी थी तथा पंकज तथा डेढ़ वर्षीय पुत्री अक्षिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। डकैती और हत्या की इस वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी थी।
   एसएसपी ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद पता चला कि शाहजहांपुर की घुमंतू जाति मारवाड़ी गिरोह की संदिग्धता पायी गयी है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जब पुलिस जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मुरादाबाद, बिलारी, मूड़ापांडे, लक्सर और काशीपुर क्षेत्र में भी ऐसी घटनाएं सामने आयी थीं जिसमें आरोपी रावतपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर निवासी  रामसिंह पुत्र त्रिलोकी और ईशापुर निगोही बचराम उर्फ लीची पुत्र लक्ष्मण सिंह की उपस्थिति क्षेत्र में पायी गयी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सर्वेलांस टीम ने डाटा खंगाला और पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, आसाम आदि क्षेत्रें में दबिश दी। संदिग्ध मोबाइलों की उपस्थिति के बाद पता चला कि किच्छा क्षेत्रंतर्गत लालकुआं रोड बेनी मजार के पास रेलवे लाइन पर संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर रम्पुरा थाना पसगवा जनपद लखीमपुर खीरी निवासी केदार पुत्र कृपाल, धीरेंद्र उर्फ लड्डू पुत्र कृपाल, बचराम उर्फ लीची पुत्र लक्ष्मण उर्फ हुकुमग्राम मिलकिया थाना निगोही शाहजहांपुर निवासी खेम उर्फ खिम्मा पुत्र टेकराम, सूरज पुत्र टेकराम को धर दबोचा।
     बदमाशों के कब्जे से 12बोर के दो तमंचे, जिंदा कारतूस, तीन चाकू आलानकब, सब्बल, पेंचकस बरामद किया गया। डकैतों की निशानदेई पर पुलिस ने आटामांडा रेलवे स्टेशन बरेली के निकट छापा मारकर हत्या और डकैती में लूटे गये सोने के दो जोड़ी कान के टॉप्स, एक जोड=ी झुमका, एक हार, एक अंगूठी, सिंह कालोनी से लूटी गई सोने की चेन और मोबाइल बरामद कर लिया।
   पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इस घटना में शाहजहांपुर निवासी धन्ना,लाला,दलगंजन, ग्राम ईसापुर थाना निगोही शाहजहांपुर निवासी रामनाथ पुत्र टेकराम, ग्राम रावतपुर, सिंधौली शाहजहांपुर निवासी रामसिंह पुत्र त्रिलोकी भी शामिल थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हल्द्वानी में राधा भट्ट हत्याकांड व डकैती में भी वह शामिल थें इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कासगंज, बिजनौर, बरेली के शीशगढ़, सेंथल, फतेहगंज, रिठौरा, बहेड़ी में भी लूट व डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचित कर दिया है।
इस दौरान एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, सीओ स्वतंत्र कुमार और मामले का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बाजपुर तुषार बोरा, कैम्प थाना निरीक्षक जीबी जोशी, प्रभारी निरीक्षक सितारगंज संजय कुमार, कोतवाल कैलाश भटृट, प्रभारी निरीक्षक एसओजी आशुतोष कुमार सिंह, एसआई उमेश कुमार मलिक, मोहन चंद पांडे, ललित जोशी, विद्यादत्त् जोशी, कमलेश भटट, अशोक कुमार, जसविंदर सिंह, सुधाकर जोशी, ओमप्रकाश, पंकज कुमार, होशियार सिंह, कां- चंद्रप्रकाश बवाड़ी, प्रकाश भगत, खीम सिंह अधिकारी, महेंद्र डंगवाल, बलवंत सिह मनराल, सुबोध शर्मा, संतोष रावत, मतलूब हुसैन, यामीन, फिरोज, बबलू गोस्वामी, प्रमोद रौतेला, राजू पुरी, अमित त्यागी और संजय धोनी शामिल थे।