अल्मोड़ा, नगर की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कोसी बैराज में बनाए जा रहे इंटकवैल के लीकेज ट्रीटमेंट का कार्य अब शुरू हो जाएगा। बैराज में एकत्र दो लाख मिलियन लीटर पानी दो दिनों में अलग-अलग चरणों में खाली कर दिया गया है और अब बैराज के गेट खोलकर रखे गए हैं।

     बरसात के मौसम में सिल्ट की समस्या के कारण कोसी नदी से पानी की पंपिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए कोसी नदी में इंटकवैल के निर्माण का निर्णय लिया गया, लेकिन इंटकवैल का कार्य लगभग पूरा होते ही उसमें लीकेज की समस्या आ गई । जिसके ट्रीटमेंट के लिए बैराज को खाली करना जरूरी हो गया। जिलाधिकारी के अनुमति के बाद जल निगम, जल संस्थान और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बैराज को खाली करने का काम शुरू किया गया। पहले दिन करीब एक लाख मिलियन पानी अलग-अलग चरणों में गेट खोलकर छोड़ा गया, जबकि शुक्रवार को बैराज से शेष पानी भी खाली कर लिया गया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैराज को अब पूरी तरह खाली कर दिया गया और बैराज में ट्रीटमेंट कार्य तक पानी एकत्र न हो इसके लिए गेट खुले रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रीटमेंट कार्य के बाद ही बैराज के गेट बंद किए जाएंगे। शुक्रवार को बैराज पर अवर अभियंता ललित मोहन बिष्ट समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।