“नन्दा फाउण्डेशन” संस्था की ओर से ‘खजुराहो का शिल्पी’ नाटक का प्रभावशाली मंचन आज नगर निगम सभागार में किया गया। डॉ. शंकर शेष के इस नाटक का निर्देशन मिताली पुनेठा जो कि “अलका” की मुख्य भूमिका में भी थी ने किया।
यह संसार में प्राचीनकाल से चले आ रहे वाले माया और मोक्ष के संघर्ष को नए ढंग से पेश करने का नाटककार का सफल प्रयास है. लाख कोशिशों के बाद भी संसार में काम भावना बनी रही है. मनुष्य की सकाम और निष्काम प्रवृतियां एक गतिशील भाव बनकर स्थाई है. अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष में काम का क्रम मोक्ष से हमेशा पहले रहा है, नाटक में जीवन के हर पहलू का चित्रण किया गया है, जो सांसारिकता से आध्यात्मिकता की अनुभूति करता है.
  नाटक में यशोवर्मन की भूमिका में कमल पाठक, पुष्पा की भूमिका में शालिनी कोली, अलका की भूमिका में स्वयं निर्देशिका मिताली,शिल्पी की भूमिका में चिराग थापा, माधव की भूमिका में केतन प्रकाश,चंड वर्मा की भूमिका में  आतुशोष जोशी, धर्म गुरु की भूमिका में  उत्तम बंदूनी, तंत्रिकाचार्य की भूमिका में सन्नी रावत,द्वारपाल-1 की भूमिका में जयंत,द्वारपाल-2 की भूमिका में उज्जवल, एवं नृतक की भूमिका में भारतीसूर्या,विनोद शर्मा,प्रियंका राणा , नेहा घोष, हुमा अंसारी, रूपिका पासी, अर्पण तिवारी तथा संगीत संयोजन में चिराग थापा, सागर गुसाईं, प्रकाश संयोजन अभिषेक डोभाल, वेशभूषा नीलम व पूनम नेगी, रूपसज्जा में अभिषेक मेंदोला,गायत्री मेंदोला, शालनी नेगी,अंजली घिल्डियाल ने जोरदार प्रस्तुति ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।परदे के पीछे  मंच सज्जा में ऋतिक अनवर, शशांक तिवारी, दीपक शर्मा  व आकाश रमोला थे। इस कार्यक्रम में बलूनी क्लासेस, वातायन,सम्भव परिवार, गढ़वाल आदि का प्रमुख सहयोग रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल “गामा” व विशिष्ठ अतिथि संदीप गुप्ता थे। कार्यक्रम के समापन पर नन्दा फाउण्डेशन” संस्था की अध्यक्ष कौशल्या देवी तथा सचिव नीलम ढोंडियाल ने सभी आये हुए दर्शकों का धन्यवाद किया।