संघर्ष समिति के धरने पर चंद्रापुरी बाजार से समर्थन में पहुंचे प्रभावित 

-हनुमान चौक पर प्रभावितों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी रुद्रप्रयाग, मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर चारधाम परियोजना संघर्ष समिति का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। मुख्य बाजार स्थित हनुमान चौक पर धरना देते हुए आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकार ने प्रभावितों की मांगों पर सकारात्मक हल नहीं निकाला तो आंदोलनकारी पहाड़ में बड़ा जनांदोलन शुरू कर देंगे। 
  आंदोलन को समर्थन देने के लिए चौथे दिन बड़ी संख्या में प्रभावित व्यापारी और भवन स्वामी पहुँचे। इस मौके पर वरिष्ठ सर्जन आनंद बोहरा, यूकेडी के वरिष्ठ नेता किशोरी नंदन डोभाल ने कहा कि चारधाम परियोजना के चलते पहाड़ के व्यापारियों और भवन स्वामियों पर बहुत बड़ी मार पड़ने जा रही है। सरकार प्रभावितों की सुध नहीं ले रही है। हम चाहते हैं कि सरकार सड़कों को चौड़ा करे, इसकी एवज में प्रभावितों को मुआवजा दिया जाय और व्यापारियों को पुनर्स्थापित किया जाय। जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष देशराज डुडेजा, व्यापार संघ अध्यक्ष चंद्रापुरी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख मोहन सिंह सिंधवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष खांकरा बुद्धिबल्लभ ममगाई ने कहा कि परियोजना से प्रभावित लोग इस परियोजना का विरोध नहीं कर रहे हैं। वह अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार प्रभवितो के साथ भेदभाव कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खांकरा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के साथ ही रेलवे प्रभावितों को दिया गया मुआवजा वापस न लिया जाय। प्रत्येक प्रभावित परिवार को नौकरी दी जाय। संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहित डिमरी, महामंत्री अशोक चैधरी, सदस्य डॉ अमित रतूड़ी, कृष्णानन्द डिमरी ने कहा कि  यह लड़ाई सिर्फ परियोजना प्रभावितों की नहीं है। यह लड़ाई पहाड़ के हर एक व्यक्ति की है। आज राजमार्ग से जुड़े बाजार उजड़ रहे हैं, कल अन्य छोटे बाजार भी उजाड़े जायेंगे। इस समय हम सभी को मिलकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाना है। इसलिए इस लड़ाई में सभी की भागीदारी जरूरी है। इस मौके पर एडवोकेट केपी ढ़ौंडियाल, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अजय पुंडीर, सुभाष भंडारी, शिवपाल सिंह पंवार, विनोद कुमार, सोहन सिंह, रामलाल चैधरी, अजय भंडारी, वीर सिंह पंवार, तरुण पंवार, रोशन लाल, सूरज गुसाँई, बादल रावत, हरी बगवाड़ी, विनोद डिमरी, हरीश चंद्र पंवार, अजय बंसल, अरविंद सिंह खत्री, सूर्य प्रकाश जोशी, सुनील सिंह नेगी, बीरेन्द्र पंवार, जीतेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, राजेश सेमवाल, नरेश खन्ना, प्रेम सिंह चैहान, सुमित्रा देवी, विक्रम सिंह रावत, अरुण पंवार, राजेश कुमार, विनोद पंवार, सलमान खुर्शीद, महावीर रौथान, नरेंद्र सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।