ऋषिकेश, कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने खैरी कला के फुटबॉल खिलाड़ी अभिषेक रांगड़, श्यामपुर के रस्साकस्सी खिलाड़ी अनिकेत प्रजापति, चंद्रेश्वर नगर के रस्साकस्सी खिलाड़ी अमित ठाकुर,गंगा नगर के रस्साकस्सी खिलाड़ी शिवम् मिश्रा, बैराज कालोनी की नेटबॉल खिलाड़ी उमा राजभर एवं पेंटिंग में भल्ला फार्म के राजेश चंद्रा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। श्री अग्रवाल ने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। तीर्थनगरी के फुटबॉल खिलाड़ी अभिषेक रांगड़ के अहम योगदान से श्रीलंका के कोलंबो शहर में आयोजित द्वितीय साउथ एशियन गेम्स में भारत ने फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल किया था। अभिषेक ने यहां हुए छह मुकाबलों में छह गोल दागे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड से भी नवाजा गया। 

राजेश चंद्रा उत्तराखंड के उन 52 चित्रकारों में से एक है जिन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों के साथ मिलकर दिल्ली में दो घंटे में विश्व की सबसे बड़ी पेंटिंग तैयार कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। अनिकेत प्रजापति, शिवम् मिश्रा एवं अमित ठाकुर ने भटिंडा पंजाब में आयोजित सीनियर रस्साकस्सी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।उमा राजभर ने हरियाणा में आयोजित सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग कर सर्वोच्च परदर्शन किया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी खिलाड़ियों के खेल शिक्षक दिनेश पैन्योली को भी बधाई देते हुए सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेरा व्यक्ति गत विचार है कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में हमारे लिए खेल में अपार संभावनाएं हैं। जरूरत इस बात की है कि हम अपने आप को खेल के लिए कितने तैयार कर पाते हैं। इसके लिए सामाजिक तौर पर खिलाड़ियों को मानसिक बल प्रदान करने की जरूरत है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इन प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए हर स्तर पर सम्मानित किया जाना आवश्यक है। श्री अग्रवाल ने सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों से कहा कि वे राज्य को खेल प्रतिस्पर्धा में सर्वोत्तम ऊंचाई पर पहुचाएं।