अल्मोड़ा,जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 17 शिकायतें दर्ज करायी गयी जिसमें 14 अल्मोड़ा, 01 सल्ट एवं 02 भिकियासैंण की थी।

 इस अवसर पर राजपुरा में सार्वजनिक शौचालय का पानी आवासीय भवनो पर आने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मौके पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत करायें। इसी तरह एक आवेदन पत्र बाडीबगीचा में नाले के पानी की निकासी न होने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिकारियों व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि वे आपस में समन्वय बनाकर इस समस्या का निदान करें।

जिलाधिकारी ने खत्याड़ी में विगत दिनो आपदा से हुई क्षति का मुआयना करने के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि आपदा मानको के अनुसार जो कार्य सम्भव हो सकता है उसे कराना सुनिश्चित करें साथ ही यदि मनरेगा के अन्तर्गत वहाॅ पर कार्य हो सकता है उसे भी देख लें। इसके अलावा उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत यूजर चार्ज लगाते हुए सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखें इससे जहाॅ एक ओर नगरपालिका की आय बढ़ेगी वही दूसरी ओर लोगो को गन्दगी से निजात मिलेगी। थपलिया बैण्ड के समीप हाईमास्क लाईट को ठीक करने एवं कूड़ेदान की सफाई निरन्तर करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये साथ ही वहाॅ पर निवास कर रहे अनेक लोगो द्वारा सीवर का गन्दा पानी आवासीय भवनो के समीप आने की शिकायत की इस पर उन्होंने जल निगम व नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इसकी व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। 

भिकियासैंण में गौरादेवी कन्याधन योजना जो वर्ष 2013 से लम्बित है उसकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी मामले लम्बित है उसे जिला मुख्यालय भेज दें ताकि यहाॅ पर उसका परीक्षण कर उसका निस्तारण किया जा सके। इसके अलावा भिकियासैंण में कए सड़क जो पी0एम0जी0एस0वाई के द्वारा बनायी जा रही है उस पर ग्रामीणों द्वारा आपत्ति किये जाने की शिकायत को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वाई0 मौके पर जाकर जाॅचकर मामले का निस्तारण करें। प्राथमिक विद्यालय सिराड़ में अध्यापक न होने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य शिक्षाधिकारी स्वयं जाॅचकर जाॅच रिर्पोट दें ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का निदान हो सके। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने विगत जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जिसमें वन विभाग, नगरपालिका, समाज कल्याण के एक-एक मामले जो लम्बित है उनका निस्तारण करने के भी निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि आपदा के दौरान कोई भी अधिकारी बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय को नहीं छोड़गे साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से अपने तैनाती स्थल पर रहने के निर्देश अपने स्तर से जारी करेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सभी सड़कों पर जे0सी0बी0 मशीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी जो विद्यालय आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है उन्हें चिन्हित कर रिर्पोट देंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे जनता दरबार के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उसका निस्तारण यथा समय हो इसका विशेष ध्यान देंगे। इस जनता मिलन कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया, उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता साह, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास नरेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीप भटट सहित अनेक विभागों के अधिकारी व शिकायतकर्ता उपस्थित थे।