हल्द्वानी, नैनीताल जिले की सबसे हॉट सीट हल्द्वानी मेयर के लिए सभी 9 दावेदारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। गुरुवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में किसी भी प्रत्याशी के दस्तावेजों में कोई खामी नहीं मिली। इस तरह मेयर पद के लिए नामांकन करने वाले सभी 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने के लिए वैध हैं।

गुरुवार सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में बनाए निर्वाचन कार्यालय में मेयर प्रत्याशियों के लिए शुरू हुई नामांकन पत्रों की जांच में भाजपा के डॉ. जोगेंद्र रौतेला, कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश समेत सभी नौ उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र जांच में सही पाए गए। निर्वाचन अधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि किसी भी प्रपत्र में कोई खामी सामने नहीं आई। हालांकि दोपहर तक कोई आपत्ति कर्ता भी निर्वाचन कार्यालय नहीं पहुंचा था। वहीं, पार्षद प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्रों की जांच तहसील परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय में जारी है। निर्वाचन अधिकारी डाक्टर धनपत कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी जारी है। गुरुवार को 30 वार्डों के प्रत्याशी नामांकन पत्रों की जांच के लिए बुलाए गए।