देहरादून, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच द्वारागाॅंधी पार्क में एक दिवसीय धरना दिया गया दलित सुनील कुमार उपाध्यक्ष छावनी परिषद क्लेमनटाउन के साथ हुए जातिगत उत्पीडन पर दोषी की गिरफ्रतारी नहीं करने पर राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच द्वारा गांधी पार्क में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। अनुसूचित जाति के सदस्य सुनील कुमार द्वारा 12 जून 2006 को बोर्ड बैठक में एक उप समिति का गठन सुनील कुमार की अध्यक्षता में किया गया इसका विरोध करते हुए एक अन्य सभासद भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने बैठक के दौरान सुनील कुमार को जातिगत आधार पर गाली देते हुए कहा कि हम इन सालों के अधीन काम करेंगे और वह यहीं नहीं रूके और उन्होने बोर्ड बैठक में सभी की उपस्थिति में सुनील कुमार को मारा पीटा, इस घटना पर ब्रिगेडियर सुभाष पंवार ने एक आदेश में भूपेन्द्र कण्डारी को बैठक से निलम्बित करते हुए। जांच समिति का गठन कियाऔर जांच रिपोर्ट समिति द्वारा निर्धारित समय पर अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष ब्रिगेडियर को दे दी गयी है जिसमें भूपेन्द्र सिंह कण्डारी को दोषी बताया गया है ऐसी जानकारी मिलीी है कि उच्च अधिकारियों के दबाव में जांच रिपोर्ट को बदलने की कार्यवाही की जा रही है नानक चंद ने कहा अगर भूपेन्द्र सिंह कण्डारी को यथाशीघ्र गिरफ्रतार करा मामले को एक विशेष अदालत में चलाने हेतु वरिष्ठ अधिवक्ताओं की नियुक्ति के निर्देश जारी करेंगे तथा कार्य में लापरवाही बरतना व समय को नष्ट करने के दोषी पुलिस अधिकारियों पर धारा-4 के अन्तर्गत कार्यवाही के निर्देश देंगे तथा सीबीसीआईडी की जांच यथाशीघ्र के भी निर्देश देंगे। इस अवसर पर राव नसीम अहमद, सुनील कुमार, नानक चंद, शोभा राम, सहित समस्त पदाधिकारी व धरना समर्थ कार्यकर्ता मौजूद रहे।