रुद्रपुर, भाजपा मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह,विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व सांसद बलराज पासी सहित तमाम भाजपा नेताओं के समक्ष कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।  भाजपा में शामिल हुए सभी कांग्रेसियों का विधायक ठुकराल, पूर्व सांसद बलराज पासी , रामपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्तासहित तमाम भाजपा नेताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों की हितैषी है निकाय चुनाव में हर तरफ भाजपा की लहर है रुद्रपुर में कई वरिष्ठ लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके हैं आगामी चुनाव से पहले कई और कांग्रेसी कांग्रेश छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा की प्रदेशभर में भाजपा की प्रचंड लहर के चलते निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से भाजपा मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों को अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। रामपाल सिंह ने कहा की भाजपा ने मुझे से गरीब परिवार के व्यत्तिफ को मेयर का प्रत्याशी बनाकर यह साबित किया है कि भाजपा में साधारण व्यत्तिफ भी एक आम कार्यकर्ता से उच्च पद तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि वह सेवा का भाव लेकर मेयर के चुनाव में उतरे हैं और जनता को कभी शिकायत का मौका नहीं देंगे। इस अवसर पर गुप्ता के साथ कांग्रेस छोड़ने वालों में जोगिंदर सिंह, हरी रंजन, पिंटू, कांता प्रसाद, राम बहादुर, प्रेम नारायण, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, कुमार गुप्ता, कल्याण सिंह,भगत जी,सुभाष, हर शिव रस्तोगी,रजत गुप्ता,अभय शर्मा, मोनू चंदा , गोपाल दास,भगवान दास,अनिल गुप्ता, जगदीश राठौर, सेवाराम, सुरेश सिंह, विजयपाल यादव,सुरेश ठाकुर, लालता प्रसाद राठौर,मुकेश राठौर आदि थे।