देहरादून, पिछले एक शताब्दी से युद्ध में दुश्मन को धूल चटाने वाले 3/5 गोरखा राइफल्स (फ्रंटीयर फोर्स) के पूर्व सैनिकों ने अपना शताब्दी स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया। पल्टन की स्थापना दिवस 28 नवम्बर 1916 के दिन फिरोजपूर में हुई थी। पल्टन ने प्रथम एंव दृतीय विश्व युद्ध शहिद आजतक सभी युद्धों व अॅापरेशनस में सक्रिय भाग लिया। 

इस दौरान पल्टन ने 3 कीर्ति चक्र, 2 शौर्य चक्र, 13 सेना मैडल, 4 पी.वी.एस.एम, 3 ए.वी.एस.एम, 4 वी.एस.एम व सी.ओ.ए.एफ द्वारा प्रंशसा पत्र एंव 1992 में ओ.पी रक्षक के दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल द्वारा प्रंशसा पत्र के अलावा बहुत सारी खिताब बटालियन ने अपने नाम किए। यह सब ले0 जनरल रिचर्ड खरे पी.वी.एस.एम,  ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम, एस.एम जो स्थपना दिवस के दौरान के मुख्य अतिथी थे ने उपस्थित पूर्व सैनिक व उनके परिवार को अवगत कराया। पल्टन का “सोशल फिफ्फर ग्रुप” नाम की संस्था वर्ष 2005 में कप्तान गिरी बहादूर थापा, कप्तान दलजीत थापा एंव सु0 राजेश कुमार भंडारी द्वारा स्थापित की गई। 3/5 गोरखा राइफल्स फ्रंटीयर फोर्स प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी पुर्व सैनिकों द्वारा सहस्त्रधारा में वार्षिक स्थापना दिवस का आयोजन किया गया इसमें सर्व प्रथम शहिदों को श्रद्धांजली दी गई व मुख्य अतिथि द्वारा स्थपना दिवस की शुभकामनाऐं सभी उपस्थित सैन्य व उनके परिवार को दिया तथा उसके बाद सभी उपस्थित लोंगों में एक दुसरे को मुबारक बाद दिया तथा उसके बाद यूनिट की परंम्परा के मुताबिक पारम्परिक व्यंजनों का लुफ्त उठाया। बच्चों व महिलाओं ने भरपुर मनोरंजन किया व नेपाली संगीत में थिरके। इस अवसर पर मुख्य रुप से मे0ज0 ऐ.के. प्रधान, ब्री0 सुरेश राव, र्क0 लोकेश शर्मा हिमाचल धर्मशाला से आये के0 ओम बहादूर गुंरुग, गंगाधर सुन्द्रीयाल, के0 आर.एस. रावत, सु0 राजेश भंडारी व के0 दलजीत सिंह थापा, सु0 धीरेन्द्र गुरुंग, के0 पुरन सिंह थापा, के0 मोहन सिंह थापा व बटालियन के अन्य कई अधिकारी जे.सी.ओज जवान व उनके परिवारजन उपस्थित थे।