रुद्रपुर, शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के जन्मदिवस पर महाराजा रणजीत सिंह पार्क में गुरूद्वारा सिख सेंट्रल कमेटी एवं गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा गोलमार्केट द्वारा कीर्तन समागम का आयोजन किया गया जिसमें कथावाचक भाई करमजीत सिंह, हजूरी रागी भाई गुरविंदर सिंह, भाई गुरजीत सिंह व कथावचक ज्ञानी दर्शन सिंह ने महाराजा रणजीत सिंह के जीवन इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी से उनके आदर्शों पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि सभी संगत को गुरू के बताये मार्ग पर चलना चाहिए और स्वयं को समाजसेवा के प्रति समर्पित करना चाहिए। इस मौके पर चाय प्रसाद का लंगर भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में राम सिंह बेदी, प्रीतम सिंह चावला, गजेंद्र सिंह खरबंदा, रक्षपाल सिंह हैप्पी, जोगेंद्र सिंह, सुरमुख सिंह विर्क, हरजीत सिंह विरदी, गुरमीत सिंह बठला, उपकार सिंह काली, पृथपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, सरनजीत सिंह, रणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह खालसा, कमलजीत सिंह, तारा सिंह फौजी, दिलीप सिंह आहुजा, तजेंद्र सिंह, जसपाल सिंह भट्टी, सतनाम सिंह हुंडल, गुरदेव सिंह परमजीत कौर, कुलवंत कौर, सिमरनजीत कौर, गुरशरण कौर, कमलजीत कौर हरप्रीत सिंह सहित भारी संख्या में संगत मौजूद थी।