हल्द्वानी बीएचबीसी न्यूज। कुमाऊं मंडल के भूमिहीनों ने श्रम आयुक्त हल्द्वानी से रुद्रपुर में स्थित सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया को दुरूस्त किए जाने की मांग की है।
श्रम आयुक्त को सौंपे गए मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि रुद्रपुर सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में कर्मचारी कम होने से सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन प्रक्रिया की उन्हें जानकारी नहीं मिल पाती हैं। जिसके चलते वे कई बार सरकार की तमाम लाभदायी योजनाओं से वंचित रह जाते है। मंडल भर के भूमिहीनों ने जल्द से जल्द रुद्रपुर में कर्मचारियों की तैनाती करने के साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया को दुरूस्त करने की मांग श्रम आयुक्त से की है। सौपें गए ज्ञापन में महेन्द्र सिंह, मीना देवी, राम कुमार, नंद लाल, मोहन सिंह, राजेन्द्र,दीवान सिंह, सरिता, बीना मेहरा, तुलसी देवी, सुनिता,बंसल विश्वास, धनि कार्की सहित तीन दर्जन लोगों के हस्ताक्षर है।