देहरादून, उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप ने गगां की अविरलता के लिए पिछले 111 दिनांे से आमरण अनशन कर संघर्षरत स्वामी सानन्द की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग की है।

  धीरेन्द्र प्रताप ने भाजपा के तथाकथित गंगा प्रेम को छलावा बताते हुए स्वामी सानन्द की मौत को केन्द सरकार की लापरवाही से हुई हत्या बताया। उन्होंने स्वामी सानन्द के हत्यारे की जिम्मेदारी सुनिश्चित किए जाने हेतू सारे मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करने की मांग उठाई है।

ऋषिकेश, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पर्यावरणविद स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद (प्रो. जीडी अग्रवाल) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि उनके निधन से सामाजिक एवं पर्यावरण आन्दोलन के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। 
     विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा कि  प्रो. जीडी अग्रवाल को जनसेवा के लिए सदा याद किया जाएगा।  वह पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा संरक्षण को लेकर काफी संवेदनशील थे। विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स, ऋषिकेश पहुँचकर  स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुरूख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।