देहरादून, संस्थापक बुलंद उत्तराखंड शौर्य डोभाल ने आज कारगी चैक स्थित संत निरंकारी भवन में समागम में भाग लिया। दर्शकों को संबोधित करते हुए शौर्य डोभाल ने कहा कि निरंकारी मिशन की शिक्षाएं बहुत सम्मानजनक हैं। उन्होंने विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह निरंकारी मिशन में विश्वास रखते हैं क्योंकि यह मानव जाति को करीब लाता है। 

उन्हें लगता है कि मिशन मानव जाति से प्यार करने के लिए प्रचार करता है, गलत कर्म करने से रोकता है और हर किसी के साथ समान व्यवहार करता है। उन्होंने बाबा हरदेव सिंह को याद किया जिनका हाल ही में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अकास्मिक निधन हो गया। उन्होंने कहा कि निरंकारी भवन अच्छे काम को आगे बढ़ा रहा है और मिशन को सकारात्मक नेतृत्व प्रदान कर रहा है। उन्होने कहा गुरु बनना दिशा नहीं, दशा नहीं। समागम में भाग लेने के लिए विशाल सभा मौजूद रही।