देहरादून, ओलंपस हाईस्कूल के जूनियर सेक्शन ने स्कूल परिसर में इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 4 से उदित कामबोज और कक्षा 5 से अहाना मल्ला प्रतियोगिता के विजेता रहे। प्रतियोगिता के जज के रूप में नीलिमा और गीतांजलि उपस्थ्ति रहे। प्रत्येक कक्षा से कुल 6 छात्रों ने भाग लिया जिसमे 3 छात्रों ने पक्ष पर बोला और 3 ने विपक्ष पर। कक्षा 4 के छात्रों के लिए श्क्या स्कूल में शारीरिक शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए। विषय चुना गया जबकि कक्षा 5 के छात्रों के लिए हिंसक वीडियो गेम बच्चों में हिंसक व्यवहार को ट्रिगर करता है विषय चुना गया। इस अवसर पर बोलते हुए, प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला ने कहा, सभी छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों को आत्मविश्वास विकसित करने और उनके सार्वजनिक बोलने के कौशल में सुधार करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला उपस्थित रहे।