अल्मोड़ा, उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने सरकार की उपेक्षा पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। संगठन के सदस्यों ने कहा है कि सरकार की घोषणाओं के बाद भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

नगर के चैघानपाटा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि घोषणा के बाद भी अभी तक प्रदेश की अनेक तहसीलों में अभी तक कुटुंब पेंशन शुरू नहीं हो सकी है। जबकि आवासहीन उत्तराधिकारियों को आज तक आवास बनाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई है। संगठन के सदस्यों ने कहा है कि उत्तराधिकारियों को परिचय पत्र दिए जाने, सार्वजनिक स्थलों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किए जाने समेत अनेक मांगों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं को लेकर शीघ्र एक शिष्टमंडल उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेगा। वक्ताओं ने कहा कि समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे, पीसी पांडे, गुसाई मेहता, यशवंत परिहार, दीपक कुमार तिवारी, हर्ष रावत, कैलाश वर्मा, चंदन प्रकाश, शिवशंकर बोरा, गणेश गोस्वामी, कुंवर सिंह, अजय साह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।