देहरादून, प्रदेश के किसानों के हित के लिए कर्जमाफी न कर प्रत्येक किसान को प्रति एकड कम से कम दस हजार रूपये अनुदान दिये जाने की मांग को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

  यहां भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मंगलू सिंह के नेतृत्व में किसान कचहरी स्थित शहीद स्थल पर इकटठा हुए और वहां से अपनी मांगों के समाधान के लिए रैली निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हित के लिए कर्जमाफी न कर प्रत्येक किसान को प्रति एकड़ कम से कम दस हजार रूपये अनुदान दिये जाने की मांग लगातार की जा रही है लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है। वक्ताओं ने कहा कि देश में किसानों की भलाई के लिए काफी हल्ला हो रहा है जिसमें कर्ज माफी की मांग पर किसी भी प्रकार की कोई कार्य योजना तेयार नहीं की जा रही है। इस अवसर पर किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन तेज किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर अनेक किसान शामिल थे।