देहरादून, क्लासिक गोल्फ एण्ड कंट्री क्लब में दो दिवसीय “सेलाकुई इंटरनेशनल इंटर-स्कूल गोल्फ चैम्पियनशिप” का उद्घाटन किया गया। दो दिवसीय गोल्फ चैम्पियनशिप का शुभारंभ आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा एवं पथवे स्कूल नोएडा के बीच खेले गये मैच से हुआ। इस गोल्फ चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले छात्रों की आयु 9-12 वर्ष रखी गयी थी। “सेलाकुई इंटरनेशनल इंटर-स्कूल गोल्फ चैम्पियनशिप” शुभारंभ मैच पथवे स्कूल नोएडा के अंशु दुबे और अर्जुन मल्होत्रा ने जीता।  

दो दिवसीय “सेलाकुई इंटरनेशनल इंटर-स्कूल गोल्फ चैम्पियनशिप” में सर्वश्रेष्ठ गोल्फर का पुरस्कार चंडीगढ़ के गोल्फर आदित्य सूद को दिया गया। जिन्होंने 70 और 71 (3 के तहत 3, 141) स्कोर किए। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून द्वारा प्रायोजित एवं इंडियन गोल्फ यूनियन (आईजीई) के एजिस के तहत दिल्ली गोल्फ सोसाइटी (डीजीएस) द्वारा प्रस्तुत दो दिवसीय गोल्फ टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय जूनियर गोल्फ स्कोरबोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस कार्यक्रम में कुल 34 स्कूलों की टीम के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट अब आईईजी कैलेंडर में हर वार्षिक आयोजित किया जायेगा। सेलाकुई इण्टरनेशनल स्कूल के हैडमास्टर शरफुद्दीन ने बताया कि नोएडा में आयोजित यह टूर्नामेंट प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जायेगा। जो सेलाकुई इण्टरनेशनल स्कूल देहरादून द्वारा प्रायोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम देश भर से अच्छे खिलाड़ियों को चुन रहे हैं जो आगे चलकर भारत का प्रतिनिधित्व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे।