रुद्रपुर, मंडी समिति, व्यापारी व राईस मिलर्स पर शोषण का आरोप लगाते हुए जनपद के कई ग्रामीण क्षेत्रें के साथ पड़ोसी राज्य उत्तर  प्रदेश से आये सैकड़ों किसानों ने गल्ला मंडी में जोरदार प्रदर्शन कर गहरा रोष जताया तथा चेतावनी दी कि यदि किसानों का शोषण नहीं रोका गया तो इसके खिलाफ किसान आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले तमाम क्षेत्रें से आये किसानों ने धरना प्रदर्शन कर सभा आयोजित की। वक्ताओं   ने कहा कि मंडी समिति के सहयोग से आढ़तीव राईस मिलर्स द्वारा किसानों का खुलेआम शोषण एवं खरीद के नाम पर लूट की जा रही है। इस संदर्भ में पूर्व में कई बार आवाज भी उठाई गई लेकिन पूंजीपतियों के दबाव में अधिकारियों ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया। उन्होंने कहा कि धान खरीद के दौरान किसी भी तरह की कटौती को किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। किसान को उसकी उपज का पूरा निर्धारित मूल्य उपलब्ध कराया जाये। साथ ही अवैध धान खरीद रोकने के लिये विशेष उड़न दस्ते गठित किये जाये। उन्होने कहा कि राईस मिलर्स के अनाज भंडारण व अभिलेखों की जांच करायी जाये। वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी न्योचित मांगों का समाधान नहीं किया गया तो जनपद के समस्त किसान हरियाणा व पंजाब को अपनी उपज बेचने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। सभा को तजेंद्र विर्क, गणेश उपाध्याय, त्रिलोचन सिंह, अमरजीत सिंह, वीर सिंह विर्क व इकबाल सिंह सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान सुधीर शाही, रिंकू शुक्ला, अमनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह चीमा, मो- हसन,जगरूप सिंह गिल, राजेंद्र सिंह, अवतार सिंह, मलूक सिंह, सुखविंदर सिंह चीमा, हरदीप सिंह, अमीर सिंह, सरबदयाल सिंह, हीरा सिंह व अमृत सिंह आदि मौजूद थे।