रूद्रपुर, तराई के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी स्व0 पं0 रामसुमेर शुक्ला की 40वीं पुण्य तिथि के अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला व जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व अन्य लोगो द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व0 पं0 रामसुमेर शुक्लाजी का जन्म ग्राम भेडी जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश मे 28 नवम्बर, 1915 मे हुआ।
स्व0 शुक्ल 1936 मे लाहौर अधिवेशन मे मात्र 21 वर्ष की आयु मे जिन्ना के द्विराष्ट्रवाद का खुलेमन से विरोध किया था व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी। पं0 गोविन्द बल्लभ पंतजी द्वारा तराई को आबाद करने की जिम्मेदारी स्व0 रामसुमेर शुक्लजी को सौंपी थी। स्व0 शुक्ल ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए तराई को आबाद किया। जिलाधिकारी ने कहा हमे महापुरूषो से सीख लेकर जनपद व प्रदेश का विकास करना चाहिए। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा तराई को आबाद करने मे अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सग्राम सेनानी पं0 रामसुमेर शुक्लजी के त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होने कहा हमे उनके त्याग व बलिदान से प्रेरणा लेकर वर्तमान पीढी के युवाओ को देश व समाज के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिह, कुन्दन लाल खुराना, हरीश पंत, अशोक रघुवंशी, स्वतंत्र राय, आशीष तिवारी, अनिल चौहान, तरूण दत्ता, प्रताप सिंह धानक, गुलशन सिंधी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।