अल्मोड़ा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में करबला स्थित लैप्रोसी मिशन के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मिशन के डायरेक्टर/संचालक अब्राहम जार्ज व बेनिसिन वी सोलेमन सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिशन को और बेहतर चलाये जाने एवं वहाॅ पर अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में व्यापक विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि लैप्रोसी मिशन के बेहतर संचालन के लिए सभी संस्थाओं व विभागों का सहयोग लेना होगा।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के सहयोग से खाली पड़े भवनों में योगा व मेडिटेशन सेन्टर पर विचार किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ प्रस्ताव पर्यटन विभाग को प्राप्त हुए है जो मिशन में पर्यटन गतिविधियों चलाने को इच्छुक है। इस तरह के गतिविधियों से मिशन की आय अर्जित होगी साथ ही वहाॅ पर रहने वाले रोगियों का रहन-सहन और बेहतर हो सकेगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में मिशन के पदाधिकारियों ने कहा कि इन सुझावों को वे मिशन के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे तद्नुसार ही अन्तिम निणर्य लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुछ स्वयं सहायता संघों की गतिविधियों को वहाॅ पर चलाया जा सकता है जिससे मिशन को फायदा मिल सके। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन स्तर से जो भी सहयोग मिशन को दिया जा सकता है उसका पूर्ण प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किन्हीं स्रोतों के माध्यम से सामाजिक कार्यों हेतु अगर कोई धनराशि प्राप्त होती है तो उसे मिशन के कार्यों हेतु लगाया जायेगा। इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हंयाकी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।