मन्दसौर। पटेल नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सरकार से कहा है कि देश के किसानों को नक्सलवादी बनने के लिये मजबूर मत करो, क्योंकि किसानों से ही देश चलता है। रविवार को जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर नारायणगढ़ कस्बे में पाटीदार समाज द्वारा आयोजित किसान महापंचायत के दसवें प्रांतीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा, ‘‘देश किसानों से चलता है। इस देश के किसानों को नक्सलवादी बनने के लिये मजबूर मत करो।’’

हाल ही में किसानों द्वारा मध्य प्रदेश में किये गये आत्महत्याओं एवं मंदसौर के पिपलियामंडी में किसान आंदोलन के दौरान छह जून को पुलिस फायरिंग में मारे गये पांच प्रदर्शनकारी किसानों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि मंदसौर में न किसान आत्महत्या करेंगे और न ही गोली चलेगी। अब चलेगा तो किसानों का हल चलेगा। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश एवं पंजाब में किसानों के कर्ज माफ किये गए तो मध्य प्रदेश में क्यों नहीं किये गये।

केन्द्र एवं राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली एवं भोपाल में यदि हकीकत में नेता होते तो किसानों पर गोलियां नहीं चलतीं। पटेल ने कहा कि आज देश में सभी को एकजुट होने की जरूरत है। इस देश में जनता से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि देश आजाद क्या आंदोलनों के लिये हुआ है। खुद के बारे में कहते हुए हार्दिक पटेल ने कहा, ‘‘मैं नेता नहीं हूं और न नेता बनने का शौक है और न ही सरदार। सरदार तो हर किसान है।’’