-‘सुकून’ एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने पूरे किये 8 वर्ष
देहरादून, ‘सुकून’ एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 8 साल से ऊपर के बच्चों को डियर पार्क देहरादून में शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाया गया जिसमें टीम के सभी सदस्यों द्वारा बच्चों को हर प्रकार की जानकारी दी गई। जैसे पेड़ पौधों को नष्ट करके होने वाले नुकसान के बारे में स्वच्छता अभियान के बारे एवं जानवरो के साथ कैसा बर्ताव करना चाहिए। अमूमन देखा जाता है की चिड़िया घर में भी पिंजरे के बाहर से जानवरों के साथ छेड़खानी की जाती है जो बहुत निंदनीय है इत्यादि। सुकून की टीम को हार्दिक शुभकामनाएं इन बच्चों की मुस्कराहट देखकर वाकई जो रुेनाववद मिला उसको शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है आप सभी को शुभकामनाएं खासकर हमारे रोहित भट्ट जी जो कि एक बहुत अच्छे शिक्षक हैं उनके आज के कार्य को देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला बच्चों को एक अच्छे शिक्षक की कितनी जरुरत होती है ये रोहित जी से ज्यादा कोई नहीं जानता आपको टीम की अनंत शुभकामनाएं एवं विवेक जी को भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है जिस प्रकार वे परदे के पीछे रहकर सबको पर्दें पर लाने का काम करते हैं उनके होंसले को सलाम शानू शिवम्, रोहित भट्ट, शुभाकर नेगी, चन्दन फर्त्याल, प्रीति, मोनिका, विभा मेहरा, विवेक जी, उर्मिला मेहरा। 
इस मौके पर ‘सुकून’ एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शिवम् वाधवा, सचिव शुभाकंर नेगी, उर्मिला मेहरा, रोहित भट्ट, विवेक वर्मा, चन्दन फर्त्याल, मोनिका मैठाणी, प्रीती चिलवाल आदि उपस्थित थे।