रुद्रप्रयाग, पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट आज सोमवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे। जानकारी देते हुए मन्दिर के प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित ने बताया कि कपाट बन्द होने से पूर्व भगवान तंुगनाथ के स्वयभू लिंग को समाधि दी जायेगी तथा सुबह परम्परा अनुसार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बन्द कर दिये जायेगे। उन्होंने बताया कि कपाट बन्द होने के बाद भगवान तंुगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पडावो पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी।