कर्णप्रयाग, कर्णप्रयाग और सिमली क्षेत्र में तीन दिनों से बीएसएनएल सहित निजी कंपनियों की बदहाल संचार सेवा से उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन कंपनियां बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर मात्र लोगों की जेब साफ करने में लगी है।वामपंथी नेता इंद्रेश मैखुरी बताया कि आए दिन बीएसएनएल की बदहाल बेस व मोबाइल सेवा से परेशान क्षेत्रवासियों ने अन्य कंपनियों की सेवाएं लेनी शुरू की, लेकिन अब धीरे-धीरे अन्य कंपनियों में भी कॉल-ड्रॉप व नेटवर्क नहीं मिलने की शिकायतें आ रही हैं। ब्रॉडबैंड में भी व्यवधान आ रहा है, जबकि उपभोक्ता से पूरी धनराशि वसूली जा रही है। चेतावनी दी कि यदि बीएसएनएल सहित अन्य निजी कंपनियों का यही रवैया रहा तो उपभोक्ता अदालत में शिकायत रखी जाएगी।