जम्मू। माता वैष्णों देवी मंदिर का हेली-टिकट (हेलीकॉप्टर सेवा का टिकट) पाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कथित फर्जी पत्र का इस्तेमाल करने के मामले में आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी संदीप ने उन टिकटों को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में काले बाजार में बेच दिया।
उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस ने माता वैष्णों देवी के हेली-टिकट को काले बाजार में बेचने से जुड़े धोखाधड़ी के मामले को सुलझा लिया है। आरोपी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फर्जी पत्र के आधार पर कोटा के तहत इन टिकटों को हासिल किया था।’’ कटरा थाने में संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए कटरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमीर कोतवाल की अगुवाई में एक जांच दल का गठन किया है।