जखोली बीडीसी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाए सवाल 

  रुद्रप्रयाग,  ब्लाॅक सभागार में बीडीसी की त्रैमासिक प्रमुख राजकुमारी रावत की अध्यक्षता में आहूत की गयी, जिसमें सड़क, बिजली, पानी सहित बुनियादी मुद्दे छाये रहे। इस दौरान मनरेगा मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सदन मे जोरदार हंगामा काटा।

      सदन में सवाल करते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि मनरेगा मे किये गये कार्यों का लम्बे समय से भुगतान नहीं हुआ है और नयी कार्ययोजना की स्वीकृति के लिए मनरेगा कर्मी रिश्वत की मांग करते हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने मनरेगा कर्मियों को जमकर फटकार लगायी और उन्हें चेतावनी दी कि दोबारा शिकायत मिलने पर उनके विरुद्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ग्राम प्रधान ललूड़ी जितेन्द्र लाल ने जाखणी-टेंडवाल-भणगा मोटर मार्ग पर वन निगम द्वारा पेड़ों का कटान न किये जाने से मोटर मार्ग का लम्बित पड़े होने की शिकायत की। ग्राम प्रधान मखेत असाड़ सिंह राणा ने गांव मे एएनएम सेंटर खोलने, प्रधान मयाली हरीश पुण्डीर ने कांडई तोक मे पेयजल योजना का निर्माण, ज्येष्ठ प्रमुख चैन सिंह पंवार ने 108 सेवा का संचालन तुनेटा के वजाय मयाली से करने की मांग की। प्रधान बरसीर दुर्लभ सिंह ने वृद्ध पेंशन बंद होने की शिकायत की। ग्राम प्रधान लौंगा सतीश जोशी ने पैंय्याताल से सतनाखील तक दो किमी तक खेतों के किनारे बाढ़ सुरक्षा चकबंदी का प्रस्ताव सदन में दिया। जिला सेवायोजन विभाग ने प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण सहित केन्द्र सरकार की जन कल्याण योजना के विषय में सदन को अवगत कराया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी देवमूर्ती यादव, जिला विकास अधिकारी एनएस रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल, खंड विकास अधिकारी कुंवर सिंह सजवाण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।