देहरादून, देेवभूमि खबर । भारत में कमर्शियल वाहनों के सबसे बड़े निर्माता तथा अव्वल नंबर के बस ब्रांड टाटा मोटर्स ने बायो-एनर्जी प्रोग्राम-’’ऊर्जा उत्सव‘‘ में अपनी श्रेणी में दिग्गज टैक्नोलाॅजी देश की पहली बायो-सीएनजी (बायो मीथेन) बस पेश की है। इस कार्यक्रम का आयोजन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने किया। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल उपस्थित थे। टाटा मोटर्स ने एलसीवी, आईसीवी और एमसीवी बसों के लिए बायो-मीथेन इंजनों को विकसित किया है। टाटा एलपीओ 1613 को, जो कि पीएमपीएमएल (पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड) द्वारा पहले से ही प्रयोग में लायी जा रही है, इस अवसर पर बायो-मीथेन ईंधन के साथ प्रदर्शित किया गया था। गिरीश वाॅग, प्रमुख, कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस, टाटा मोटर्स ने कहा, ’’टाटा मोटर्स शुरू से ही नवीनतम टैक्नोलाॅजी पेश करने के मोर्चे पर अग्रणी रही है और कमर्शियल वाहन उद्योग के लिए स्मार्ट सिटी साल्यूशंस उपलब्ध करा रही है। हम वैकल्पिक ईंधन टैक्नोलाॅजी में इनोवेशन कर एक और नया उत्पाद पेश करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। बायो-सीएनजी का इस्तेमाल स्मार्ट सिटी की प्रस्तावना में सकारात्मक योगदान करेगा और उन्हें स्वच्छ वातावरण देने के साथ-साथ वैट गारबेज मैनेजमेंट के लिहाज से भी बेहतरीन विकल्प है।‘‘ बायो मीथेन बस विकसित करने के बारे में राजेंद्र पेटकर, प्रमुख – पावर सिस्टम, इंजीनियरिंग, टाटा मोटर्स ने कहा, ’’बायो-मीथेन बस का प्रदर्शन पर्यावरण अनुकूल वाहनों को विकसित करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। बायो-मीथेन को बायो-डिग्रेडेबल सामग्री जैसे रसोई में उत्पन्न होने वाले कचरे आदि से तैयार किया गया है। इस प्रकार यह गैस नैचुरल डिग्रेडेशन प्रक्रिया से उत्पन्न होती है और इस्तेमाल न होने पर वातावरण में घुल जाती है। लेकिन यदि इसे एकत्र कर इंजनों में इस्तेमाल किया जाए तो यह पर्यावरण में नुकसान को कम करती है और साथ ही एक उपयोगी ऊर्जा स्रोत भी साबित होती है।‘‘ टाटा मोटर्स ने पिछले करीब दो दशकों से देश में नैचुरल गैस वाहनों (सीएनजी) को पेश करने के मामले में पुरोधा की भूमिका निभायी है और वाहनों की कार्य क्षमता तथा सुरक्षा जैसे पहलुओं को ध्यान में रखकर सीएनजी इंजनों में कई प्रकार की टैक्नोलाॅजी को पेश किया है जिनमें गैस इंजेक्शन टैक्नोलाॅजी, स्किप फायर, प्लग टाइप काॅयल्स, लाॅन्ग लाइफ स्पार्क प्लग तथा लाॅन्गर आॅयल ड्रेन इंटरवल्स शामिल हैं।