पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में एक बस खाई में गिर गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल होने की सूचना है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहंुची और राहत बचाव कार्य करके सभी घायलों को खाई से निकालकर उन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहंुचाया। बताया जा रहा है कि घायलों मंे दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार सुबह कोटद्वार-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर ढौंटियाल के पास हुआ। जहां जीएमओयू की बस संख्या यूके 12पीबी-0061 खाई में गिर गई। हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना है। बस चालक को भी चोट आई हंै। हादसे की जानकारी मिलने के बाद कोटद्वार से 108 मौके के लिए रवाना हुई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस कोटद्वार से स्योलखांद जा रही थी। राजस्व उपनिरीक्षक ने अवगत कराया गया बस सुबह करीब साढ़े छह बजे कोटद्वार से धौटियाल जाते समय 10 मीटर खाई में गिर गई। जिसमें 24 लोग सवार थे। घायलों को कोटद्वार चिकित्सालय ले जाया गया है। जिसमें से 14 घायलों को सयुंक्त चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया है। ड्राइवर को देहरादून में जॉलीग्रांट रेफेर कर लाया गया है।