रुड़की, शादी के दो माह बाद ही ससुरालियों ने कार और दो लाख रुपये की मांग को लेकर महिला से मारपीट की। इसके बावजूद मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। महिला ने कोर्ट के आदेश पर लक्सर कोतवाली में पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

     बाक्करपुर के सहेंद्र कुमार की बेटी अंजलि की शादी 6 मार्च 17 को पथरी थाना क्षेत्र के फेरुपुर रामखेड़ा निवासी बसंत उर्फ मोनु पुत्र बाबूराम के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के तुरंत बाद बसंत की कहीं पर नौकरी की बात चली। इसके बाद पति और ससुराल के दूसरे लोग अंजलि पर बसंत की नौकरी के लिए मायके से दो लाख की नगदी के अलावा एक कार लाने का दबाव डालने लगे। अंजलि ने पिता से बात की, पर उन्होंने असमर्थता जता दी। इसके बाद ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। ससुरालियों की मारपीट से जहां अंजलि के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया, वहीं उसका तीन महीने का गर्भपात भी हो गया। अंजलि के मुताबिक दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने जुलाई 2018 में उसे घर से निकाल दिया। घर आने के बाद उसने लक्सर पुलिस से मामले की शिकायत की, पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर अंजलि ने एसीजेएम लक्सर के कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद एफआईआर पंजीकृत करने के आदेश लक्सर पुलिस को दिए थे। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी बसंत उसके पिता बाबूराम, मां राजबीरी, भाई राहुल व दीपक भाभी सोनिया और बहन प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।