–गुणवत्ता परक कार्य न होने पर जिलाधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी
रुद्रप्रयाग, चारधाम परियोजना के अंतर्गत जो कार्य चल रहे वह मानकों के अनुरूप नहीं हो रहे हैं। विभिन्न कार्यों में अनेक प्रकार की खामियां पाई जा रही हैं। हाईवे की कटिंग के साथ ही पुश्तों के निर्माण में भारी अनियमितताएं पाई जा रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा आक्रोश एवं नारजगी व्यक्त करते हुये 15 दिन के भीतर गुणवत्ता परक गैबियन वाल बनाने के साथ ही हाईवे की कटिंग मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारधाम परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सडक की चैडाई मानको के अनुरूप न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने मानक के अनुरूप कटिंग करने, एनएच 107 पर विभिन्न स्थलों पर सडक पर झूल रही चट्टानों को काटने, भटवाडीसैण में गैबियन वाॅल के निर्माण पर लगी मात्र 3 लेबर जो कि घटिया व खानापूर्ति का काम कर रही हैं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिन के भीतर गुणवत्ता परक गैबियन वाल बनाने के निर्देश दिए। एनएच 107 में कार्य कर रहे मजदूरों के पास पर्याप्त शौचालय न होने पर संबंधित एसडीएम को एसडीओ वन व स्वजल विभाग के साथ मिलकर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा मजदूरों के लिए शौचालय न पाये जाने की स्थिति में कार्य रोक दिया जाए, जब तक कि शौचालय निर्मित नहीं किये जाते। इसके साथ ही शहर में बन रही नालियों की चैडाई बढाने, समस्त डम्पिंग जोन में 10 दिन के भीतर गैबियन वाॅल बनाने, भीरी के समीप जमीन अधिग्रहण में आ रही समस्या के समाधान के लिये एसडीएम ऊखीमठ की अध्यक्षता में चार सदस्य (सीओ, ईई व एई एन एच, कार्यदायी संस्था समिति गठित कर कार्य करने, जल संस्थान विभाग को सांकरी से आगे लगे 2 हैड पम्प को हटाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था आरजीबी बिल्डवैल के जीवित राम ने बताया कि फरवरी से लोनिवि से डामरीकरण का कार्य शुरू व कुण्ड से घुतु तुलंगाा ल्वारा के लिए बाईपास तक पूर्ण कटिंग, चैडीकरण का कार्य कर दिया जाएगा।