देहरादून, चिन्हीकरण एवं अन्य मांगों के समाधान के लिए राज्य आंदोलनकारियों का शहीद स्थल पर धरना जारी है। आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बीच प्रदर्शन किया। वह सरकार की नीतियों से खफा है। सरकार कहा कि आंदोलनकारियों के हितों के प्रति गंभीर नहीं है जिस कारण उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्हांेने कहा कि उत्त्ंाराखंड राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा आंदोलनकारियों को शीघ्र ही प्रदान किया जाना चाहिए और सेनानियों के आश्रितों को रोजगार में समायोजित किया जाना चाहिए। अगर आंदोलनकारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन तेज करने को मजबूर होगें। उन्होंने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। और कहा कि जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष नंदा बल्लभ पांडेय, सरोज रावत, मनोहरी रावत, प्रभा वोरा, कमला थापा, इन्दु आहूजा, सुशीला भटट, विश्म्बरी रावत, पुष्पा रावत, हिमानंद बहुखंडी, मनोरमा कोटनाला, पुष्पा बहुगुणा, विक्रम सिंह राणा, मीरा गुंसाई, विमला पंवार, गोदाम्बरी भटट, फूला रावत, सहित अनेक आंदोलनकारी मौजूद थे।