भगवानपुर विधायक व नेता प्रतिपक्ष पर बाबा साहेब का अपमान करने का लगाया आरोप

रुड़की, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों एवं भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जागरुकता मंच के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदयेश और भगवानपुर विधायक का पुतला फूंका।    भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर जागरुकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष वैजयंती माला ने कहा कि गुरुवार को देहरादून में विधानसभा के एनेक्सी भवन में डॉ. भीम राव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कांग्रेस के विधायकों को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष और विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रद्धांजलि सभा के लिए दो मिनट का भी समय नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों और नेता प्रतिपक्ष का यह व्यवहार निंदनीय है। इससे अनुसूचित जाति के लोगों की ही नहीं वरन डॉ. भीम राव आंबेडकर की विचारधारा को मानने वालों की भी भावना आहत हुई है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए नेता प्रतिपक्ष और विधायक ममता राकेश का पुतला फूंका। इस मौके पर मंच के विपिन कुमार, चंद्रपाल सिह, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास शर्मा, राजन कुमार, योगेश कुमार, धीरज पाल, हिमांशु शर्मा, अंशुल आदि ने मौजूद रहे। दूसरी ओर विधायक देशराज कर्णवाल ने प्रेस बयान में कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों को प्रदेश की जनता से माफी मांगते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।