-शांतिकुंज के नवयुग दल का चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का समापन
हरिद्वार, अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्डया ने कहा कि आत्म विश्वास सफलता की कुंजी है।जिन किन्हीं युवा व प्राणी में जितना आत्म विश्वास होगा, उसका सफलता का प्रतिशत उतना ही अधिक होगा।स्वामी विवेकानंद, पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी आदि में जबरदस्त आत्मविश्वास था, परिणामस्वरूपवे अपने कार्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर पाते रहे औरआज उनके करोड़ों अनुयायी विश्व भर में हैं।
डॉ. पण्ड्या शांतिकुंज के नवयुग दल के युवाओं के चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के समापनअवसर पर बोल रहे थे। शिविर में नवयुग दल के वे युवाजो देश-विदेश में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों, उद्योगपतियों, सरकारी अधिकारियों के रूप में तथाशिक्षा-मीडिया जगत आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएँदे रहे हैं, शामिल रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं मेंजबरदस्त उत्साह होता है। इन उत्साह को सच्चे अर्थों मेंअपने दायित्वों को निर्बाध गति से निर्वहन करना तथाअपने सहपाठियों में आत्म विश्वास पैदा करने में लगाये।आप सब शांतिकुंज के दूत हैं। शांतिकुंज के संस्कारों सेअपने साथियों को भी लाभान्वित करें। निःस्वार्थ भाव सेसेवा करने वालों की ईश्वर भी सहयोग करता है। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि इन दिनों युवाओं को सकारात्मकदिशा एवं मार्गदर्शन की जरुरत है। देश भर में फैलेकरोड़ों गायत्री परिजन इस दिशा में सार्थक पहल कररहा है। आप सब भी कुछ समय समाज के नवनिर्माण केलिए अवश्य निकालें। शांतिकुंज के अभिभावक डॉ. पण्ड्या ने युवा पीढ़ी के बीच किये अपने तीन दशक सेअधिक के अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि शांतिकुंज आप सबका अपना घरहै। आप सभी को अपने बीच पाकर मन गद्गद हो जाताहै। स्नेह की डोर को सदैव मजबूत बनाये रखना। पीड़ितों व जरूरत मंद लोगों की सेवा करते रहना।समाज व अपने सहपाठियों को आगे बढ़ाने में जितनासंभव हो सके, निःस्वार्थ भाव प्रयास करते रहे। यहीईश्वर की कृपा पाने का सबसे सुगम राह है। व्यवस्थापकश्री शिवप्रसाद मिश्र, प्रज्ञा अभियान के संपादक श्रीवीरेश्वर उपाध्याय, श्री कपिल केसरी जी, डॉ.ओपी शर्मा, कुलसचिव संदीप कुमार आदि ने भी युवाओं कोविभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन कियशिविर संयोजक सुशील उपाध्याय ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन में कुल दस सत्र हुए। इसशिविर में देश-विदेश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों, बैंकअधिकारी, मीडिया, शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग सहित कईक्षेत्रों में सेवाएँ प्रदान करे नवयुग दल के युवा शामिलरहे। सभी ने दस से पच्चीस युवाओं को समाज केनवनिर्माण में जुटने के लिए तैयार करने का संकल्पलिया। शिविर में ऋचा मिश्रा, तन्मय पण्ड्या, प्रज्ञाभटनागर, अजय सेन, मंजू श्रीवास्तव, शेखर वर्मा, अंशुमन दास, रचना नागर, राधा शर्मा, साधना रावत, चैतन्य, मुकेश, दर्पण अर्चना, विवेक आदि प्रमुख रूप सेशामिल रहे।