देहरादून, सहसपुर पुलिस ने लांघा रोड स्थित देना बैक की शाखा के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध असलाह व आलानकब भी बरामद किया है।
बीते रोज थाना सहसपुर मंे देना बैंक के शाखा प्रबंधक भवानी सेन ने सूचना अंकित कराई कि सुबहः जब वे अपने बैंक में आए तो उन्होंने देखा कि बैंक के एटीएम का शटर का ताला टूटा पड़ा है और अंदर चेक किया तो एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे चोरी करने का प्रयास किया गया। साथ ही अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है’। पुुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी का प्रयास करने वाले चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश किया गया। तो चोरों की पहचान हो गयी। पुलिस ने दबिश देकर चोरों को अवैध असलाह सहित सेलाकुई पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपी आदिवासी जाति के है और छोटी मोटी वारदातों को अन्जाम देकर अपनी गुजर बसर करते है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है। आरोपियों के नाम रामचरण कुशवाह पुत्र रामगोपार्ल, मुकेश खेंगार पुत्र इंदरपाल व बाबूचंद पुत्र रामकिशुन निवासी हाल झुग्गी झोपडी सेलाकुई थाना सहसपुर बताए गए है।
——————————————————————-