पोखरी, हाईकोर्ट के आदेश पर पोखरी मुख्यालय के मोटरमार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग, तहसील प्रशासन एवं नगर पंचायत ने चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग के कानूनगो मोहन लाल जुयाल एवं राजस्व उपनिरीक्षक मदन लाल ने बताया कि पोखरी मुख्यालय की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील स्तर पर तहसीलदार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जो मोटर मार्ग पर अतिक्रमण चिह्नीत कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि पोखरी में सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर मनमोहन सिंह नाम के व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में लोनिवि पोखरी के नाम बीस मीटर मोटर मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहित है। दो दिन में दो सौ अवैध निर्माण का चिह्नीकरण किया गया है। बताया कि चिह्नीकरण की रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष तहसीलदार को सौंपी जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पोखरी में अतिक्रमण को लेकर पूर्व में भी कई बार तहसील प्रशासन व लोनिवि पोखरी ने चिह्नीकरण का कार्य किया, लेकिन कार्रवाई न होने से अतिक्रमण फिर बढ़ गया। लोगों का कहना है कि प्रशासन व लोनिवि चिह्नीकरण के नाम पर महज औपचारिकता निभा रहे हैं, इसलिए अतिक्रमण कम नहीं हो रहा।