पौड़ी, जिला पंचायत पौड़ी की ओर से गोद लिए गांवों में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों को जैविक-अजैविक कूड़ेदान वितरित किए। गांवों में पर्यावरण मित्र भी नियुक्त किए गए। जिला पंचायत पौड़ी की ओर से गोद लिए तल्ला बनास व किमसार गांव में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश में स्वच्छता को लेकर अलख जगी है। जिसे हर नागरिक आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने जोगियाणा गांव में पेयजल योजना के मरम्मतीकरण के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की। कार्यक्रम में ग्रामीणों को कूड़ेदान वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मीरा रतूड़ी, ग्राम प्रधान मल्ला बनास विमला बिष्ट, ग्राम प्रधान तल्ला विनोद, प्रधान किमसार सुनीता देवी, कसाण गुलाब पंवार, गंगाभोगपुर प्यारे लाल, प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश भट्ट, एएमए संतोष खेतवाल, राजेंद्र कठैत, सुदर्शन रावत,अम्बुज शर्मा मारवाड़ी, संजय सजवाण आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।