उत्तरकाशी,  भागीरथी में कूड़ा उड़ेलने की कार्रवाई को विधायक गोपाल रावत ने सही करार दिया। विधायक गोपाल रावत ने कहा कि कूड़े को भागीरथी में उड़ेलने वाले अन्य अधिकारी-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, पालिका के उन अधिकारी-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो पालिका की भूमि पर अतिक्रमण कर कृपा पात्र बने हुए हैं। विधायक गोपाल रावत ने कहा कि नगर पालिका बाड़ाहाट में अतिक्रमण के कारण स्थिति काफी खराब है। पालिका में अभी तक हाईकोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं हुआ है। पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी पालिका की भूमि पर मकान खड़े कर दिए हैं। साथ ही कई अन्य लोग भी अतिक्रमण करने में शामिल हैं। इस मामले में उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शहर की सूरत को सुधारने के लिए हाईकोर्ट के आदेश अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें।