रूद्रपुर, रुद्रपुर शहर में पहली बार सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में और बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में आयोजित होगा। इसमें उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के 300 सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के 3800 छात्र और छात्रायें विभिन्न श्रेणियों में भाग लेंगे।

डीपीएस-रुद्रपुर में ंआयोजित पत्रकार वार्ता में चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में विभिन्न श्रेणियों में अंडर -11,अंडर -14,अंडर-17,अंडर -19 प्रतिभागी अपना हुनर दिखाएंगे। शतरंज चैंपियनशिप का उद्घाटन 3 अक्टूबर को सुबह 9-30 बजे  मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा किया जायेगा। टूर्नामेंट के दौरान अन्य गणमान्य अतिथियों में पूर्व सांसद बलराज पासी विधायक राजेश शुक्ला, विधायक राजकुमार ठुकराल डीएम नीरज खैरवाल, अधिवक्ता सुनील खेड़ा , अध्यक्ष उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन निर्मन मुखर्जी, सचिव ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड डी के सिंह,उद्यमी अजय तिवारी हरीश सेतिया, राजेश बजाजआदि उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता की शीर्ष 2 टीमों को सीबीएसई नेशनल लेवल टूर्नामेंट के लिए सीधी प्रविष्टि मिलेगी जो 1 से 4 नवंबर तक ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। शतरंज चैंपियनशिप का समापन 6 अक्टूबर को शाम 4-30 बजे  होगा। इसमें मुख्य अतिथि डॉ मनजीत सिंह-सहायक सचिव सीबीएसई (पी-ई और खेल) होंगे। पत्रकार वार्ता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य चेतन चैहान, जेसीज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल शर्मा एवं उप-प्रधानाचार्य सुधांशु पन्त उपस्थित रहे।