गदरपुर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि 24 अक्टूबर को हल्द्वानी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का सीडब्ल्यूसी का सदस्य व कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रीत ग्रोवर के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि इसी सिलसिले में नैनीताल व उधमसिंह नगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रें का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से जन संपर्क कर रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता 2019 के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ से त्रस्त होकर जनता परिवर्तन चाहती हैं, जिस किसी प्रत्याशी को टिकट मिलेगा सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए संविधान को बचाने व लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस को विजय बनाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र की सरकार संवेदनहीन है, वह हर मामले में विफल साबित हो रही है, किसानों के ऊपर खुलेआम अत्याचार हो रहे हैं। दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन चला रहे किसानों पर केंद्र सरकार ने जमकर लाठियां चलाई डीजल व पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार ने पांच रुपये प्रति लीटर की जो कमी करने की घोषणा की है वह भी व्यवहारिक है, क्योंकि डीजल पेट्रोल गैस के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस शासन के दौरान भाजपा के लोग हर रोज धरना प्रदर्शन करते थे, अब सरकार कॉरपोरेट के हाथों में चली गयी है, वही सब कुछ तय करते है, जिससे देश की जनता अब परिवर्तन चाहती है। उन्होंने रुद्रपुर में एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी के साथ भाजपा नेता द्वारा की गयी छेड़छाड़ को बेहद शर्मनाक बताया तथा कहा कि सरकार को तत्काल इसका संज्ञान लेना चाहिए। इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सुभाष बेहड़, मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन प्रीत ग्रोवर, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अधयक्ष नासिर अली, राजीव ग्रोवर, टेकचंद कंबोज, त्रिलोक सिंह मक्कड़, मंगतराम बत्र, शाकिर अली, सुनब्बर अली सलमानी, मनू चैधरी, गुरचरण सिंह मक्कड़ समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।