पौड़ी, मंडल मुख्यालय पौड़ी में चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों ने सभी राज्य आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी की तथा धरना दिया। आंदोलनकारी मांगों के निराकरण को लेकर लंबे समय से शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर अमल न होने से उन्हें आंदोलन जैसे कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
     जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से चिह्नित राज्य आंदोलनकारी कलक्ट्रेट के बाहर एकत्रित हुए तथा नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि सभी आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन दिए जाने की मांग वे लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन यह मांग आज भी अधर में लटकी है। उन्होंने मृतक राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन का लाभ दिए जाने, आउटसोर्स से होने वाली नियुक्तियों में आंदोलनकारियों को प्राथमिकता देने, प्रशासन को मुहैया कराए आवेदनों का शीघ्र चयन करने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग शासन-प्रशासन से की। इस आशय का ज्ञापन उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी भेजा।
     इस मौके पर बीरा भंडारी, सुशील नौटियाल, सुखदेव बडोनी, शकुंतला देवी, विनोद रावत, चंद्रकला देवी, लक्ष्मी देवी, देवेश्वरी देवी, सुनीता देवी, युद्ववीर सिह, सुरमा देवी, झबरी देवी, पुष्पा देवी आदि शामिल थे।