रुद्रपुर, ठंड के मद्देनजर महिला रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा आज दर्जनों छोटे छोटे बच्चों को स्वेटर व गर्म कपड़े वितरित किये गए। इसके अलावा 8 दिसंबर से राइजिंग द्वारा निःशुल्क जूते वितरण अभियान चलाया जाएगा।
रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की महिला टीम ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय आवास विकास में करीब 50 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े वितरित किये। महिला राइजिंग अध्यक्ष मनीषा राय ने कहा कि ठंड के बाबजूद जो बच्चें बिना स्वेटर या गर्म कपड़े पहने स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने आते है,ऐसे जरूरतमंद बच्चों में शिक्षा की अलख जगाए रखने के लिए उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु समाज को आगे आना चाहिए। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि फाउंडेशन पिछले दो बर्षो से जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क जूते उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।संस्था इस बर्ष 8 दिसम्बर से यह अभियान राजकीय प्राथमिक विद्यालय भदईपुरा से शुरू करेगी। कार्यक्रम में नीतू गुप्ता, पिंकी तिवारी,आशा मुंजाल,ममता नारंग,दीपा जोशी,स्कूल प्रधानाध्यापक परवीन आर्य, सुनील आर्य,मनोज मदान, राजीव कामरा,प्रदीप गुप्ता आदि समेत कई लोग मौजूद थे।