देहरादून,  ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी की ओर से ब्यूटी पैजेंट मिसेज दून दीवा 2018 के लिए टैलेंट राउंड आयोजित किये गयेे। ब्लैकपर्ल कैफे में आयोजित टैलेंट राउंड में देहरादून व आस-पास के क्षेत्र की महिलाओं ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। टैलेंट राउंड में प्रतिभागी महिलाओं ने अपने डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट व अन्य गतिविधियों द्वारा अपनी प्रतिभा का बेहतरीन परिचय दिया। 

टैलेंट राउंड में कन्जेनिएलिटी दीवा, माधुरी दीवा स्माइल, परफेक्ट फिगर दीवा, मोस्ट काॅन्फिडेंट दीवा, फेअर एंड लवली दीवा, हेल्दी हेअर दीवा, मोस्ट टैलेंटेड दीवा, बेस्ट वाॅक दीवा, आॅल राउंडर दीवा, ब्यूटीफुल आइज दीवा, मोस्ट ग्रेसफुल दीवा, मोस्ट इन्टलैक्चुअल दीवा के लिए प्रतिभागियों द्वारा दिखायी गयी प्रतिभा काबिले तारीफ रही। ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स के सीईओ अर्जुन रावत ने शो के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, ब्यूटी पैजेंट मिसेज दून दीवा महिलाओं के लिए एक ऐसा मंच जहां वे अपनी प्रतिभा को एक्सप्लोर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, आमतौर पर शादी के बाद घर-गृहस्थी के कामकाज में व्यस्त हो जाने के कारण महिलाओं के लिए अवसर न के बराबर हो जाते हैं, इस कारण वे केवल घरेलू महिलाएं ही बनकर रह जाती हंै। उन्होंने कहा कि, ब्यूटी पैजेंट मिसेज दून दीवा लोगों के इस भ्रम को तोडने का कार्य भी करेगा। टैलेंट राउंड के निर्णायक मंडल में ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स के सीईओ अर्जुन रावत, ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स की फाउंडर व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी की जनरल सेक्रेटरी व आयोजक नलिनी तनेजा, माॅडल मनु बोरा, माॅडल, सिंगर व मिस्टर देहरादून शिवांक वर्मा ने बतौर जज उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। सभी जजों ने प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की। आयोजक नलिनी तनेजा ने कहा कि, अपने आत्मविश्वास व प्रतिभा के बल पर घर की चारदीवारी से बाहर निकल तमाम लोग ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बना रहे हैं। इस तरह के शो से वह महिलाओं के सपनों को एक मंजिल देना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि, तमाम महिलाओं में हुनर होता है, लेकिन उनको साबित करने का उचित मौका नही मिल पाता इसलिए ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी महिलओं में छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करेगा। नलिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मिसेज दून दीवा के ग्रैंड फिनाले मंडल में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, महामंडलेश्वर टीजेपीटी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, कैंसर सर्वाइवर मिसेज यूनिवर्स नमिता पारितोष व अन्य नामचीन लोग हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर टीम मेंबर मनु आहुजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।