देहरादून, आज आम आदमी पार्टी द्वारा राशन की कालाबाजारी के विरोध में जिला पूर्ति कार्यालय पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन कर राजपुर विधानसभा अध्यक्षा सरिता गिरी व मसूरी विधानसभा अध्यक्ष विनोद बजाज के नेतृत्व में कालाबाजारी पर कार्यवाही को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। 

इस अवसर पर बोलते हुये सरिता गिरी ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों से स्थानीय लोगों द्वारा नियमित रूप से राशन न मिलने व राशन विक्रेताओं द्वारा खाद्य साम्रगी देने में टालमटोल करने की सूचनायें लगातार मिल रही हैं। सरकारी नियमावली के अनुसार उपभोक्ताओं को राशन वितरण करने हेतु प्रत्येक शुक्रवार को दुकान खोलना अनिवार्य है, लेकिन इसके पश्चात भी उपभोक्ता घंटों राशन की दुकानों के बाहर खड़ा रहने को विवश है। उपभोक्ताओं के हिस्से का राशन कालाबाजारी कर खुले बाजार में बेचा जा रहा है। 

यदि जड़ से इस बीमारी का इलाज करना है तो हमें राशन डीलरों को प्रति क्विंटल खाद्य साम्रगी पर मिल रहे कमीशन को 25 प्रतिशत बढ़ाना होगा, जिससे डीलरों की मासिक आय में वृद्धि हो व भ्रष्टाचार पर पूर्णतरू अंकुश लगाया जा सकें। आप नेता विनोद बजाज ने बताया कि दो माह पूर्व राशन विक्रेताओं द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सरकारी गोदामों में रंगे हाथ राशन की घटतौली पकड़ी गई थी जिसकी जाँच आरएफसी द्वारा तीन सदस्य समिति गठित कर जिला पूर्ति अधिकारी को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया था, लेकिन लंबा समय बीत जाने के पश्चात भी अभी तक जाँच पूर्ण नही हो पाई है जिससे यह प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारी इस मामले में लीपापोती कर रहे हैं और दोषियों को संरक्षण दिया जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था के नूल उद्देश्य के तहत राष्ट्र के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके, अन्यथा आम आदमी पार्टी वंचित उपभोक्ताओं को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

   विरोध-प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में मध्यदून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे, जिला सचिव जीतेन्द्र पंत, महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, जिलाउपाध्यक्ष विपिन खन्ना, श्यामलाल नाथ, सुधीर पन्त, बलविन्दर सैनी, रोहित कुमार, शिखा गुप्ता, मीना नागपाल, विनोद पंत, सलमान खान, कमल राना, सुनीता बिष्ट, सारिका कश्यप, धीरेन्द्र कुमार, लोकेश बहुगुणा, अरविंद आर्य आदि शामिल रहे।