ताड़ीखेत, विकासखंड में खेल महाकुंभ की तैयारी तेज हो गई है। शिक्षाधिकारी गीतिका जोशी ने सफल आयोजन के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, व्यायाम व खेल शिक्षकों की बैठक ली। कार्ययोजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो का आह्वान किया कि विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित कर उभरती प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान कराएं, ताकि विद्यार्थी ब्लॉक के बाद जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।     खेल महाकुंभ में ताड़ीखेत विकासखंड की व्यापक भागीदारी तथा विद्यर्थियों की प्रतिभा को बेहतर मंच प्रदान करने के मकसद से बैठक कर रूपरेखा तय की गई। शिक्षाधिकारी गीतिका ने विकासखंड के सभी प्रधानाचार्यो व क्रीड़ा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्लॉक समन्वयक शिवराज सिंह ने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की एथलेटिक्स में 100 तथा 400 मीटर दौड़, लंबी कूद व गोला क्षेपण प्रतियोगिताएं होंगी। जबकि टीम खेलों में कबड्डी व खोखो को रखा गया है। तय हुआ कि न्याय पंचायत स्तर पर 14 व 15 दिसंबर तथा विकासखंड स्तर पर 20 से 25 दिसंबर के मध्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।    मौके पर युवा कल्याण परिषद अधिकारी मानवेंद्र सिंह, ब्लॉक कमाडर कैलाश प्रकाश, नीलम नेगी, मोहन सिंह माहरा, हरी दत्त भट्ट, रोशन लाल टम्टा, मनमोहन सिंह देव, राजीव खाती, चंदन सिंह माहरा, गेंदन लाल, दीप चंद्र पंत, यशोदा काडपाल, सुनील कुमार, अमित यादव आदि मौजूद रहे।