देहरादून, भारतीय जीवन बीमा निगम की 62वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए मण्डल कार्यालय देहरादून में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जांच शिविर में पेथोलोजी जांच, नेत्र परीक्षण, ई. एन. टी. जांच, कार्डियो जांच एवं ई. सी. जी. कराई गयी। शिविर ‘अपोलो क्लीनिक देहरादून’, ‘श्री आइ केयर देहरादून’ एवं ‘वेलमेड हास्पिटल देहरादून’ के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ व॰म॰प्रबन्धक पी॰के॰सक्सेना एवं विपणन प्रबन्धक सरबजीत सिंह द्वारा किया गया। इससे पूर्व एक ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक पी॰के॰सक्सेना की अध्यक्षता मे एव संचालन राजेंद्र कुमार, प्रबन्धक (बीमा सेवा) द्वारा किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक पीके सक्सेना ने निगम की स्थापना से आज तक के सफर का संक्षिप्त विवरण ग्राहकों के सम्मुख प्रस्तुत किया। विपणन प्रबन्धक सरबजीत सिंह ने हाल मे एल.आई.सी द्वारा रोजगार के अवसर हेतु (ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता) की नियुक्तियों की जानकारी दी जिसमे कोई भी 10वीं पास ग्रामीण युवक 2 वर्ष तक 5000 रु प्रतिमाह के स्टाईपेंड पर बीमा अभिकर्ता का कार्य कर आकर्षक कमीशन आय अर्जित कर सकता है। 15 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। योजना में शहरी युवक 6000 रु प्रतिमाह के स्टाईपेंड पर जुड सकते हैं।
इसी चर्चा के दौरान बीमाधारको से विचार विमर्श हुआ एव उनके द्वारा दिये गए सुझावो का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक ने भविष्य मे उनके अनुपालन का आशवासन निगम के पक्ष से दिया। मीना बहुगुणा प्रबन्धक (ग्रा.से.प्र) द्वारा बीमाधारको के शंकाओ का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक (नव॰ व्यवसाय) के॰एस॰चैहान, प्रबन्धक (एच॰आई॰) आई॰ एस॰दुगताल, राजीव भारद्वाज (प्र॰अधिकारी) एवं राकेश लखेड़ा, विनीत बिंजोला, अनूप कुकरेती व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।