विकासनगर,अवैध खनन पर अंकुश लगाने के नाम पर इन दिनों पुलिस द्वारा भैंसा बुग्गी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से किसानों में आक्रोश है। सोमवार को जस्सोवाला व खुशहालपुर के किसानों ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि पुलिस किसानों के घर से बुग्गी उठा कर ले जा रही है। जिससे किसान अपने खेतों से फसल व चारा नहीं ला पा रहे हैं। जबकि खनन माफिया पछवादून की नदियों में अवैध खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर कर रहा है। लेकिन प्रशासन अवैध खनन में लगे बड़े वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाय किसानों को परेशान कर रहा है।

जस्सोवाला के काश्तकार व कांग्रेस नेता गुलफाम जान ने कहा कि इन दिनों नदी किनारे के खेतों में रेत बजरी व मलबा भरा हुआ है। मलबे से खेत बर्बाद होने की कगार पर हैं। किसान मलबा भैंसा बुग्गी से उठा कर दूसरी जगह डाल रहे हैं। इसके साथ ही खेतों से फसल व चारा लाने के लिए भी भैंसा बुग्गी का ही उपयोग किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रशासन ने भैंसा बुग्गी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। आरोप लगाया कि खनन माफिया पर कार्रवाई करने में असफल प्रशासन छोटे किसानों को परेशान कर रहा है। कहा कि किसानों की बाढ़ग्रस्त जमीन को खनन माफिया के चंगुल में फंसाने के लिए उन्हें अपनी जमीन से रेत बजरी व मलबा उठाने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि किसानों को परेशान करना बंद नहीं किया गया तो परिवार के साथ सड़कों पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सोम सिंह, रोहित कुमार, ओंकार सिंह, चै. रतिराम, अहसान, चै. नवाब, महबूब, पोत्तू, प्रदीप कुमार, नंदकिशोर, चै. विजयपाल, अयूब, शरीफ, नागार्जुन, अशोक कुमार, रतिराम पाल आदि शामिल रहे।